chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | रविंद्र कुमार अग्रवाल बने बिलासपुर हाईकोर्ट के स्थायी जज

नई दिल्ली/बिलासपुर, 29 जुलाई 2025। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने बिलासपुर हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल को अब स्थायी न्यायाधीश (Permanent Judge) के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। यह फैसला उनकी न्यायिक योग्यता और अनुभव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अब तक वे अस्थायी (Additional) जज के तौर पर कार्यरत थे, जिन्हें सीमित समय के लिए नियुक्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट की इस सिफारिश को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद औपचारिक रूप से अधिसूचित किया जाएगा।
इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्याय प्रक्रिया और अधिक मजबूत होगी और लंबित मामलों के निपटारे में गति आएगी। यह निर्णय बिलासपुर हाईकोर्ट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।



