INDIA-US TRADE WAR | ट्रंप का भारत पर बड़ा वार, 1 अगस्त से लगेगा 25% टैरिफ …

वॉशिंगटन/नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025। अमेरिका और भारत के बीच लंबे समय से चल रही ट्रेड डील वार्ता को लेकर बड़ा मोड़ सामने आया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकतरफा ऐलान करते हुए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। यह नया शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन उसने हमसे हमेशा असंतुलित व्यापार किया है। उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। यह अमेरिका को व्यापार बढ़ाने से रोकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि “भारत का रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीदना गलत है, जबकि पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन युद्ध रोके। ऐसे में अमेरिका ने भारत पर 25% शुल्क लगाने का फैसला किया है।”
भारत-अमेरिका व्यापार का वर्तमान हाल –
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत ने अमेरिका को 25.51 अरब डॉलर का निर्यात किया, जो कि 22.8% की बढ़ोतरी है। वहीं भारत ने अमेरिका से 12.86 अरब डॉलर का आयात किया, जो कि 11.68% अधिक है।
भारत की प्रतिक्रिया –
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने ट्रंप के फैसले को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और उम्मीद जताई कि भारत सरकार इस मुद्दे पर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, “इसका असर सीधा बाजार पर पड़ेगा, चीजें महंगी होंगी। हमें इसका प्रभाव स्टडी करना होगा। उम्मीद है कि ट्रंप जल्द ही यह फैसला वापस लेंगे।”



