chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG FOREST TRANSFER BREAKING | छत्तीसगढ़ वन विभाग में एक साथ 108 अफसरों का तबादला ….

108 officers transferred simultaneously in Chhattisgarh Forest Department….

रायपुर, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वन विभाग में 108 अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 67 रेंजर और 41 एसडीओ फॉरेस्ट शामिल हैं। इस आदेश को मुख्यमंत्री समन्वय की मंजूरी के बाद जारी किया गया है।

वन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, नई पदस्थापना से 10 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में अधिकारी को पूर्ववर्ती पदस्थापना से स्वतः भारमुक्त माना जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

यह तबादला आदेश छत्तीसगढ़ शासन की प्रशासनिक सख्ती और अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सूत्रों के मुताबिक इस फेरबदल का उद्देश्य वन विभाग के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button