hindi newsनेशनल

PRAJWAL REVANNA SEX SCANDAL | रेप, धमकी और डिजिटल शोषण का आरोपी प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, मिली उम्रभर की कैद

 

बेंगलुरु, 2 अगस्त 2025। कर्नाटक की राजनीति को झकझोर देने वाले हाई-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल मामले में शनिवार को बड़ा फैसला आया है। हासन से पूर्व सांसद और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने दो मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही उन पर 11 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है, जो पीड़िता को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा।

साड़ी बनी सबसे अहम सबूत

इस केस में एक साड़ी ने सबसे अहम सबूत का काम किया। पीड़िता ने अदालत में बताया कि जब उसके साथ रेप हुआ, तब उसने वही साड़ी पहनी थी और उसने उसे संभाल कर रखा। फोरेंसिक जांच में उस पर स्पर्म के निशान मिले, जिससे केस निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा, पीड़िता के पास एक वीडियो भी था जिसमें आरोपी का चेहरा साफ देखा गया।

डिजिटल क्राइम, धमकी, रेप – कई आरोप साबित

अदालत ने यौन शोषण, रेप, धमकी और डिजिटल शोषण से जुड़े कई गंभीर आरोपों को सही पाया। पीड़िता ने बताया कि 2020-21 के दौरान प्रज्वल उसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर करता था, मना करने पर परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता था।

पीड़िता की मां से रेप, कई महिलाएं बनीं शिकार

पीड़िता ने खुलासा किया कि उसकी मां के साथ भी रेप किया गया। इतना ही नहीं, एचडी रेवन्ना (प्रज्वल के पिता) पर भी कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। तीन घरेलू कामगार महिलाओं ने भी ऐसे ही अनुभव साझा किए।

परिवार को झेलनी पड़ी बर्बादी

पीड़िता के अनुसार, इस उत्पीड़न ने उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। पिता की नौकरी चली गई, जमीन बेचनी पड़ी और मां महीनों घर से दूर रहीं। कोर्ट में बयान देते हुए पीड़िता ने कहा, “हमें अगर कुछ हुआ, तो जिम्मेदार सिर्फ रेवन्ना परिवार होगा।”

कोर्ट ने दिया कड़ा संदेश

अदालत के इस फैसले ने कानून के जीवित होने और न्याय की ताकत को दोबारा साबित किया है। यह सजा उन तमाम महिलाओं के लिए उम्मीद है जो दबाव और डर के कारण चुप हैं।

यह मामला कर्नाटक की राजनीति में सबसे बड़ा शर्मनाक अध्याय बन गया है, और इससे यह संदेश गया है कि कानून किसी की भी पहुंच से बाहर नहीं है – चाहे वह कोई भी रसूखदार व्यक्ति क्यों न हो।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button