ACCIDENT IN CG | छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, भाजपा नेता समेत 2 युवकों की गई जान …

गरियाबंद, 4 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे पांच युवकों की कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज दास मानिकपुरी (38) और उनके साथी लोकेश साहू (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कार का दरवाजा लॉक, अंदर ही फंसे रहे युवक
जानकारी के अनुसार, सभी युवक बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए देर रात निकले थे। रात करीब 2 बजे कार चला रहे पंकज दास को झपकी लग गई, जिससे तेज रफ्तार कार पत्थर से टकराने के बाद नाले में गिर गई। टक्कर के बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए, और पांचों युवक कार के अंदर ही फंसे रह गए।
सुबह ग्रामीणों ने देखा हादसा
सुबह करीब 5 बजे जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी। शोर मचाकर स्थानीय लोगों की मदद से कार का दरवाजा तोड़ा गया और सभी युवकों को बाहर निकाला गया। तब तक पंकज दास और लोकेश साहू की मौत हो चुकी थी। घायलों में राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव को गंभीर हालत में फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई, जिससे गांव में मातम पसरा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।



