CG HOSPITAL STAFF SUSPEND | लापरवाही से गई मासूम की जान, 2 नर्स सस्पेंड

जांजगीर-चांपा, 5 अगस्त 2025। बीडीएम अस्पताल में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है, जहां 22 माह के मासूम आयुष देवांगन की सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम मौजूद होने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने बच्चे का इलाज करने के बजाय उसे निजी अस्पताल भेज दिया।
शुक्रवार देर शाम, सांप के काटने के बाद परिजन मासूम को बीडीएम अस्पताल लाए, लेकिन स्टाफ ने गंभीरता से न लेते हुए इलाज किए बिना लौटने की सलाह दी। निजी अस्पताल में हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने जांच के बाद स्टाफ नर्स मीनू पटेल और सविता महिपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अस्पतालों पर सख्त निगरानी और आकस्मिक जांच की जाएगी।



