chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG WEATHER | छत्तीसगढ़ में कल से तेज बारिश, कई जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है। बीते 24 घंटों में रायपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के मुताबिक, कल से प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। बिलासपुर और सरगुजा में मध्यम बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन सकती है।
आगामी दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है, तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बलरामपुर में पिछले 24 घंटों में 11 सेमी तक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।



