CG TRAIN CANCEL | छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन बिछाने के काम को लेकर 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यह निर्माण कार्य इस व्यस्त रूट पर ट्रेनों की आवाजाही को भविष्य में बेहतर और समयबद्ध बनाने के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि, इस दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि फिलहाल कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद इस रूट पर नई ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं में सुधार का मार्ग प्रशस्त होगा।



