SIPAT NTPC ACCIDENT | सीपत एनटीपीसी में बड़ा हादसा …

बिलासपुर, 6 अगस्त 2025। बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी में बुधवार दोपहर मेंटेनेंस कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बायलर के पास भारी-भरकम कूपर गिरने से पांच श्रमिक दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला, लेकिन एक श्रमिक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ, जब 25 फीट लंबा प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया और ऊपर रखा भारी कूपर नीचे काम कर रहे श्रमिकों पर गिर पड़ा। स्थानीय श्रमिकों ने तुरंत कूपर हटाकर घायलों को बाहर निकाला। तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया, जिनमें से पोड़ी निवासी श्याम साहू ने सिम्स पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बाकी दो गंभीर रूप से घायल प्रताप कंवर और संत कुमार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य का एनटीपीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।



