CG ACB ACTION | मत्स्य योजना में घूसखोरी, SDO रिश्वत लेते गिरफ्तार

सूरजपुर, 13 नवंबर 2025। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ ऋषिकांत तिवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला नवापाराखुर्द के किसान डिसम्बर सिंह से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, किसान ने मत्स्य योजना के तहत तालाब निर्माण कराया था। तालाब का मूल्यांकन होने के बाद ही भुगतान प्रक्रिया पूरी होती। एसडीओ ने मूल्यांकन के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। किसान ने रिश्वत देने से इनकार कर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर एसीबी ने योजना बनाई और बुधवार को एसडीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अधिकारी अब एसडीओ की संपत्ति और अन्य मामलों की जांच कर रहे हैं।
इस कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है और अधिकारियों में सतर्कता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।



