CG NEWS | क्रेडा चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को मिली क्लीनचिट

रायपुर, 7 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी को कमीशनखोरी के आरोपों से राहत मिली है। कुछ वेंडरों द्वारा लगाए गए 3% कमीशन मांगने और धमकी देने के आरोपों की जांच के बाद ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने सवन्नी को क्लीनचिट दी है। रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंप दी गई है।
क्या था मामला?
कुछ वेंडरों ने आरोप लगाए थे कि भूपेन्द्र सवन्नी कार्य आबंटन के बदले 3 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं और दबाव बनाते हैं। उन्होंने इस संबंध में सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शिकायत सौंपी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ऊर्जा सचिव से विस्तृत जांच प्रतिवेदन मांगा था।
जांच में नहीं मिले कोई प्रमाण
ऊर्जा सचिव डॉ. रोहित यादव ने पुष्टि की कि शिकायतकर्ताओं द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच में आरोप निराधार पाए गए, जिसके आधार पर रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई।
विपक्ष ने उठाए थे सवाल
इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गर्माई थी। कांग्रेस ने सवन्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि अब क्लीनचिट मिलने के बाद सरकार और सवन्नी दोनों को राहत मिली है।
क्या बोले वेंडर?
शिकायत में वेंडरों ने दावा किया था कि वे लंबे समय से क्रेडा में काम कर रहे हैं और नए चेयरमैन द्वारा अनावश्यक दबाव और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जांच में इन दावों को पुष्टि नहीं मिली।



