CG CYLINDER BLAST | सिलेंडर फटा ! आग ने मिनटों में घर को किया राख …

बिलासपुर, 10 अगस्त 2025। शहर के तालापारा स्थित तैयबा चौक में रविवार दोपहर खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आग लगने के कुछ ही पलों बाद सिलेंडर फट गया और धमाके से घर का ऊपरी हिस्सा जलकर राख हो गया।
घर में रखी मशीनें, गद्दे, फ्रिज सहित कई घरेलू सामान जलकर पूरी तरह खराब हो गया। हालांकि, घर में मौजूद बच्चे और बुजुर्ग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। नीचे स्थित एम के बैग की दुकान भी आग की चपेट में आने वाली थी, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और दमकल विभाग के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने पानी की तेज धार से आग बुझाई और आसपास के घरों में आग फैलने से रोक लगाई।
प्राथमिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिसकी विस्तृत जांच और आंकलन किया जा रहा है।



