chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR PLOT CUTING | अवैध प्लाटिंग पर FIR, 17 आरोपियों पर निगम की बड़ी कार्रवाई

FIR on illegal plotting, corporation takes big action against 17 accused

रायपुर. राजधानी रायपुर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। निगम के अधिकारियों ने गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में कॉलोनी विकास अनुज्ञा और नगर निगम की अनुमति के बिना प्लॉट बेचने के मामले में तीन परिवारों के 17 लोगों पर FIR दर्ज कराई है।

क्या है मामला

आरोपियों पर पावर ऑफ अटॉर्नी और एग्रीमेंट के जरिए बिल्डरों व दलालों से मिलीभगत कर गुलमोहर पार्क के पीछे खसरा नंबर 844/1, रकबा 0.9054 हेक्टेयर जमीन पर बिना अनुमति प्लॉट बेचने का आरोप है। खरीदारों को सड़क, नाली, बिजली जैसी सुविधाएं देने का झांसा भी दिया गया। सहायक अभियंता अरविंद राहुल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो सकता है।

जिनके खिलाफ केस दर्ज

स्वामी नरेन्द्र, जय प्रकाश, अजय, रमा, ललिता, अनिता, सविता सोनकर, महेश कुमार, रवि प्रकाश, भीमा उर्फ सोहन लाल, राम दुलारे, ईश्वर कुमार, संतोषी बाई, शिवकुमार, महेंद्र साहू, शिवबाई साहू और भावाबाई साहू के खिलाफ छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292(ग) के तहत केस दर्ज हुआ है।

कार्रवाई में देरी पर सवाल

इस मामले में नायब तहसीलदार ने 10 अगस्त 2024 को ही निगम को पत्र लिखकर FIR दर्ज करने को कहा था, लेकिन जोन-7 कार्यालय ने 13 महीने तक कोई एक्शन नहीं लिया। चर्चा है कि रायपुर पश्चिम विधायक के निर्देश और फटकार के बाद ही यह कार्रवाई हुई। गुढ़ियारी थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर ने जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button