chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG NEWS | उड़ान से पहले CM विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सोमवार को सारंगढ़-बिलाईगढ़ दौरे पर रवाना होना था, लेकिन उड़ान से पहले उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। समस्या सामने आते ही सीएम साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और संगठन महामंत्री अजय जामवाल को उतरकर एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ा।

तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की और खराबी दूर करने में जुट गई। मुख्यमंत्री को सारंगढ़ में तिरंगा यात्रा में शामिल होना था और 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करना था। इसके बाद उनका महासमुंद जिले के कई कार्यक्रमों में भी शामिल होने का कार्यक्रम था।

इस बीच, मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के “मैं शरणागत नहीं होऊंगा” वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कानून सबके लिए बराबर है, अपराध करने पर कानूनी प्रक्रिया जरूर होगी।” उन्होंने कांकेर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति के साथ अभद्रता के वायरल वीडियो पर भी सख्त कार्रवाई की बात कही।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button