hindi newsनेशनल

GOLD PRICE IN INDIA | Trump के No Tariff ऐलान से Gold Price धड़ाम, 1 लाख के नीचे आया सोना

 

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोने पर टैरिफ न लगाने के ऐलान के बाद अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजारों में गोल्ड प्राइस में भारी गिरावट दर्ज की गई। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर साफ किया कि सोने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2.48% गिरकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

सोमवार को MCX पर सोने का वायदा भाव 1,409 रुपये टूटकर 1,00,389 रुपये पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह और फिसलकर 1,00,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, घरेलू बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1 लाख रुपये के नीचे गिरकर 99,957 रुपये पर बंद हुआ। मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान यह 99,549 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फैसला भारतीय खरीदारों के लिए राहत भरा है, खासकर त्योहारों के सीजन में। भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और प्रमुख आयातक देश है, इसलिए कीमतों में गिरावट का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button