INDEPENDENCE DAY | PM मोदी का GST सुधार और ‘डबल दिवाली’ का ऐलान, स्वदेशी अपनाने का आग्रह

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर प्रणाली और जनसेवाओं में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह टास्क फोर्स हर क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से गठित किया गया है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नागरिकों के लिए इस साल ‘डबल दिवाली’ का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती की जाएगी और यह बदलाव आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। पीएम मोदी ने जीएसटी दरों की समीक्षा की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे समय की मांग बताया।
पीएम ने बताया कि सरकार आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ कम करने के लिए नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार तैयार कर रही है। इस पहल से आम लोगों की जेब पर टैक्स का दबाव घटेगा और कारोबारियों के लिए नियम सरल होंगे।
पीएम मोदी ने देशभर के व्यापारियों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को मजबूरी नहीं बल्कि गर्व और मजबूती के साथ अपनाएं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक पहल नहीं बल्कि देश और समाज के समग्र सामर्थ्य, आत्मविश्वास और स्वावलंबन से जुड़ी है। जब हम आत्मनिर्भर बनते हैं, तो हमारी क्षमताएं मजबूत होती हैं और यह देश की प्रगति, संस्कृति और पहचान को संरक्षित करने में मदद करती है।
प्रधानमंत्री ने छोटे-मोटे व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर बोर्ड लगाएं ‘यहां स्वदेशी माल बिकता है’ और मजबूती के साथ स्वदेशी का उपयोग करें।



