CG EXTRA PENSION | 80 साल से ऊपर पेंशनरों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन देने का निर्णय लिया है।
नए निर्देशों के अनुसार, 80 वर्ष पूरे करने वाले पेंशनर/परिवार पेंशनर को उनकी मूल पेंशन पर 20% अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। यह अतिरिक्त पेंशन उस माह के पहले दिन से लागू होगी, जिसमें पेंशनभोगी 80 वर्ष पूरे करता है।

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी पेंशनभोगी का जन्म 15 जनवरी 1943 को हुआ है, तो उसे 1 जनवरी 2023 से अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलेगा। वहीं, 1 जनवरी 1943 को जन्मे पेंशनभोगी को भी 1 जनवरी 2023 से अतिरिक्त 20% पेंशन प्राप्त होगी।
राज्य सरकार ने सभी पेंशन संवितरण अधिकारियों और बैंकों को यह निर्देश जारी किया है कि इस प्रावधान का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र पेंशनरों को समय पर अतिरिक्त लाभ मिल सके।



