CG CYBER FRAUD | रायपुर में 1.48 करोड़ की साइबर ठगी, प्रोफेसर और व्यापारी बने शिकार

रायपुर। राजधानी में साइबर ठगों ने एक ही दिन में दो बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस और जनता को हैरान कर दिया। बुधवार को सामने आए मामलों में ठगों ने एक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर से 88 लाख रुपये और एक व्यापारी से 60 लाख रुपये ऐंठ लिए।
डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर प्रोफेसर से 88 लाख
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर संतोष कुमार को ठगों ने कॉल कर बताया कि उनका नाम मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में आ चुका है। गिरफ्तारी के डर से प्रोफेसर ने ठगों के बताए अनुसार अलग-अलग खातों में 88 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। साइबर पुलिस ने रकम के मूवमेंट पर संदेह होने पर प्रोफेसर से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने उस समय जानकारी साझा नहीं की। अब पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
शेयर मार्केट के नाम पर व्यापारी से 60 लाख
देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के व्यापारी शशिकांत वर्मा को ठगों ने शेयर बाजार में भारी मुनाफा दिलाने का लालच दिया। झांसे में आकर वर्मा ने किश्तों में 60 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए। लाभ न मिलने और ठगों के संपर्क तोड़ देने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



