VOTER LIST CONTROVERSY | अनुराग ठाकुर से एफिडेविट क्यों नहीं मांगा, वोटर अधिकार छीना जा रहा – राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों से बात की, लेकिन उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। राहुल ने आरोप लगाया कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को छीना जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांगे, लेकिन अनुराग ठाकुर जैसी बीजेपी की कार्रवाई पर उनसे एफिडेविट नहीं लिया जाता।” उन्होंने बिहार में शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को लंबे समय से शक है कि चुनाव में गड़बड़ी हो रही है।
राहुल ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि वहां चुनाव में घपला किया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को नए वोटरों के फायदे मिल रहे हैं, जबकि विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट देने से मना कर दिया।



