chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR BREAKING | राजभवन पहुंचे अमर अग्रवाल, मुलाकात से गरमाई राजनीति

 

रायपुर। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो अफ़वाहें उड़ी थी और आज शाम के विस्तार को तय माना जा रहा था वह लगभग टल गया है, भारी उठापटक और राज्य के बीच में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना था लेकिन उच्च स्तरीय प्रयासों को भी विफल करते हुए मंत्री बदल का विस्तार टाल दिया गया है। साढ़े 5 बजे विधायक राजभवन पहुंचने की खबर आई थी। राजभवन ने अमर अग्रवाल को राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय दिया था, निर्धारित समय में अमर अग्रवाल ने राज्यपाल डेका से मुलाकात भी की। अब अमर अग्रवाल मीडिया से बात करेंगे उसके बाद ही साफ़ हो जायेगा की ये मुलाकात कैबिनेट विस्तार को लेकर थी या फिर सिर्फ भेंट मुलाकात

ऐसा सूत्र बताते हैं कि राजनीतिक जानकारों के अनुसार भारी कशमकश और बड़ी राजनीतिक दखलंदाजी के कारण विस्तार को टाला गया है। भारतीय जनता पार्टी के उच्च पद के सूत्रों के अनुसार कैबिनेट विस्तार के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। आने वाले दिनों में विस्तार होने की संभावना ज़रूर है। ऐसा माना जा रहा है सभी नेताओं का सहमति और आपसी विचार विमर्श के उपरांत मंत्रिमंडल विस्तार का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली से तय होने के उपरांत सभी नेताओं को अवगत कराया जाएगा। इसके उपरांत मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। तीन नए मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

कैबिनेट बैठक 19 अगस्त को

सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार 19 अगस्त 2025 को सवेरे 11 बजे राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजित होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button