chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BITCOIN SCAM | 15% मुनाफे के झांसे में कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी!

बिलासपुर। राजनांदगांव के एक व्यवसायी को बिटकॉइन में निवेश कर हर महीने 15% मुनाफा और नए ग्राहक जोड़ने पर कमीशन का लालच देकर करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, डोंगरगांव के सेवतापारा निवासी लोकेश्वर साहू बिटकॉइन ट्रेडिंग कंपनी से जुड़े थे। एजेंटों ने उन्हें हर महीने 15% मुनाफा और 2-7% कमीशन का झांसा दिया। पहले छोटे निवेश पर भरोसा जमाने के बाद कारोबारी और उसके परिचितों से करोड़ों की रकम जमा करवाई गई।
लेकिन अचानक कंपनी संचालक और एजेंट मोबाइल बंद कर फरार हो गए। पीड़ित जब तलाश में असफल हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने रामबिलास पटेल, पप्पू कुमार सिंह और हेमंत कुमार ठाकुर समेत एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



