CG LIQUOR SCAM | भूपेश बघेल और परिवार ने की चैतन्य से मुलाकात …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल इन दिनों ईडी की कस्टडी में हैं। गुरुवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने बेटे से मुलाक़ात करने रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, बहुएं, बेटियां और नाती भी मौजूद रहे।
23 अगस्त तक ईडी की रिमांड
सोमवार को चैतन्य की 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए जेल भेजा था। इसके बाद ईडी ने कस्टोडियल रिमांड की मांग की, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। अब चैतन्य को 23 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रखा गया है। इस दौरान उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी
ईडी ने चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन 18 जुलाई को भिलाई स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। एजेंसी का आरोप है कि शराब घोटाले से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपये नगद मिले थे, जिसे उन्होंने अपनी रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए मिलाने की कोशिश की।
जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट्स में ठेकेदारों को नकद भुगतान किया और कुछ रकम को फ्लैट खरीदने की आड़ में छिपाया। इसके अलावा उन पर 1000 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति के संचालन का भी आरोप है।
पहले से गिरफ्तार कई बड़े चेहरे
इस घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लों, अनवर ढेबर, आईटीएस अफसर अरुणपति त्रिपाठी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
हाईकोर्ट पहुंचे चैतन्य
चैतन्य बघेल ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उनका आरोप है कि गिरफ्तारी और हिरासत की प्रक्रिया कानूनी तरीके से नहीं की गई। हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 26 अगस्त तक जवाब मांगा है।



