FAKE MEDICINE CG | फिर पकड़ी गई अमानक दवाएं, सप्लाई पर रोक

रायपुर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की सप्लाई पर फिर सवाल उठे हैं। राजधानी रायपुर के दवा गोदाम में तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद उपयोग और वितरण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
रोक लगी इन दवाओं पर
पेरासिटामोल 650 एमजी (बैच क्रमांक RT 24045, निर्माता 9M India Limited)
पेरासिटामोल 500 एमजी (बैच नंबर RT 23547 और RT 240320, निर्माता 9M India Limited)
एसिक्लोफेनाक 100 एमजी + पेरासिटामोल 325 एमजी (बैच नंबर APC 508, निर्माता Healers Lab)

डॉक्टरों ने जताई गंभीर आशंका
जानकारी के अनुसार, इन दवाओं का निर्माण वर्ष 2023-24 में हुआ है और इनकी एक्सपायरी डेट नजदीक है।
वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे जानबूझकर रिपोर्ट रोककर रखी गई, ताकि पहले बड़ी मात्रा में मरीजों को दवा वितरित कर दी जाए और बाद में वापसी का आदेश दिया जाए। इससे दवा निर्माता कंपनियों पर जुर्माना और रिटर्न का दबाव कम किया जा सके।
दवा सप्लाई पर सवाल
लगातार अमानक और नकली दवाओं के मामले सामने आने से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मरीजों की सुरक्षा को लेकर मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की जवाबदेही अब और कठोरता से तय करने की मांग उठ रही है।



