chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
DANGEROUS ACCIDENT IN RAIPUR | सोते-सोते ट्रेन की गेट से गिरा यात्री, खून से लथपथ हालत

रायपुर। राजधानी रायपुर के कचना फाटक में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक यात्री गेट पर बैठे-बैठे सो गया, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। गिरने के बाद वह खून से लथपथ हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद भी यात्री की सांसें चल रही थीं। सूचना मिलते ही खामरहड़ी थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। वहां उसका इलाज जारी है।
हादसा सुबह लगभग 4 बजे हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल यात्री की पहचान की कोशिश की जा रही है।



