CG BREAKING | CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

सुकमा, 23 अगस्त 2025। जिले के नक्सल प्रभावित मिनपा कैंप से शनिवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सीआरपीएफ की 2वीं बटालियन के जवान शशि भूषण कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई और साथी जवान सदमे में हैं।
जानकारी के अनुसार, जवान अचानक अपनी राइफल से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल कैंप अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि शशि भूषण हाल ही में छुट्टी बिताकर कैंप लौटा था। साथी जवानों ने कहा कि वह सामान्य दिखाई दे रहा था, लेकिन इस तरह के कदम की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार तनावपूर्ण हालात में ड्यूटी निभाने के कारण जवानों पर मानसिक दबाव बना रहता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यही दबाव कई बार आत्मघाती कदम का कारण बन जाता है।
फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या की असली वजह सामने आएगी।



