CG LIQUOR SCAM | 3,200 करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल 14 दिन की रिमांड पर जेल

रायपुर। प्रदेश में 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार को 5 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद चैतन्य को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया गया। उन्हें अब 6 सितंबर तक जेल में रखा जाएगा।
ईडी जांच और पूछताछ
रिमांड अवधि के दौरान ईडी ने चैतन्य से शराब घोटाले और मनी लांड्रिंग से जुड़े कई नए तथ्यों पर पूछताछ की। जांच के आधार पर 17 होटल, जमीन और शराब कारोबारियों को नोटिस जारी कर बयान दर्ज किए जाएंगे।
जन्मदिन पर गिरफ्तारी और परिवार की मुलाकात
चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन वाले दिन भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य ईडी कार्यालय पहुंचकर मुलाकात कर गए।
16.70 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप
ईडी का आरोप है कि चैतन्य को शराब घोटाले से 16.70 करोड़ रुपये मिले, जिन्हें रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया गया। जांच में विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट (बघेल डेवलपर्स) में ब्लैक मनी की जानकारी सामने आई। वास्तविक खर्च 13-15 करोड़ रुपये होने के बावजूद रिकॉर्ड में केवल 7.14 करोड़ रुपये दिखाए गए।
ईडी ने दावा किया कि ठेकेदार को 4.2 करोड़ रुपये नकद दिए गए, जो दस्तावेजों में नहीं हैं। इसके अलावा, सिंडिकेट के जरिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी के सबूत भी मिले हैं।



