chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

DEPUTY NSA INDIA | पूर्व CRPF-ITBP DG अनीश दयाल सिंह बने नए डिप्टी NSA, आंतरिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे …

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ और आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक उन्हें देश के आंतरिक मामलों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद जैसे बड़े मुद्दे शामिल हैं।

अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे। वह इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लगभग 30 साल सेवा देने के बाद आईटीबीपी और सीआरपीएफ के महानिदेशक रह चुके हैं।

सीआरपीएफ प्रमुख के तौर पर उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में अग्रिम परिचालन ठिकानों की स्थापना, चार नई बटालियनों की शुरुआत और वामपंथी उग्रवाद से निपटने में अहम रणनीति बनाई। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने में भी उन्होंने खास भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि इस समय पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना अतिरिक्त एनएसए हैं, जबकि टी.वी. रविचंद्रन और पवन कपूर दो अन्य उप एनएसए के रूप में कार्यरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button