chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
BREAKING | 22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें – सूत्र

नई दिल्ली। देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार 22 सितंबर 2025 से नई GST दरें लागू होंगी। यह तारीख खास इसलिए भी है क्योंकि इसी दिन से शरद नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि आगामी 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में GST काउंसिल की बैठक होगी। इसी बैठक में नए स्लैब को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
व्यापारियों की शीर्ष संस्था CAIT (Confederation of All India Traders) लंबे समय से कर ढांचे में सुधार की मांग कर रही थी। केंद्र सरकार और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस मांग को स्वीकार किए जाने पर व्यापारी समुदाय ने आभार व्यक्त किया है।
नई दरों से आम उपभोक्ता और व्यापार जगत दोनों पर असर पड़ेगा। माना जा रहा है कि कुछ वस्तुएं सस्ती होंगी, वहीं कुछ पर टैक्स बढ़ सकता है।



