KAWARDHA COLLECTOR VIRAL LETTER | कवर्धा कलेक्टर और एसपी के बीच टकराव!

कवर्धा। जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी को लिखे गए पत्र ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद कलेक्टर और एसपी के बीच तालमेल पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला?
15 अगस्त की शाम आंधी-पानी के दौरान बिजली गिरने से तीन बंदरों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बंदरों को लेकर लोग वेटनरी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं था और फोन भी बंद मिला। तहसीलदार और एसडीएम से भी संपर्क नहीं हो सका।
नाराज लोग कलेक्टर से संपर्क करना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने भी फोन नहीं उठाया, तो देर रात 1:30 बजे लोग घायल बंदर के साथ कलेक्टर बंगले का घेराव करने पहुंच गए।
कलेक्टर का पत्र

कलेक्टर ने अपने पत्र में लिखा है कि –
“15 और 19 अगस्त की रात को 1:30 बजे मेरे बंगले का घेराव किया गया।”
“इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी कहां थी?”
“यह घटना पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।”
“कलेक्टर बंगले के पास आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।”
पत्र सामने आने के बाद अब यह मामला प्रशासनिक असंतुलन और सुरक्षा व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़ा कर रहा है।



