VAISHNO DEVI LANDSLIDE | वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड से 5 मौत, कई घायल

जम्मू। लगातार हो रही भारी बारिश ने जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास अचानक भूस्खलन हो गया। जोरदार धमाके के साथ पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर ट्रैक पर आ गिरे। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को कटरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद श्राइन बोर्ड, सुरक्षा बल और एनडीआरएफ की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को रस्सियों और बैरिकेडिंग की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। निचले ट्रैक से भी आवाजाही सीमित कर दी गई है। यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थलों पर ठहराया जा रहा है।
जम्मू संभाग में हालात बिगड़े
लगातार बारिश से जम्मू शहर के सुंजवां और गादीगढ़ इलाके में बाढ़ का पानी भर गया। उधमपुर में तवी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और पानी 2014 की बाढ़ स्तर को पार कर चुका है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इसका जलस्तर 7–10 फीट तक और बढ़ सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद
रामबन जिले में पत्थर गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। डोडा में बादल फटने से 10 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं। सेना लगातार राहत अभियान चला रही है।
स्कूलों और परीक्षाओं पर असर
खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त तक बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने कक्षा 10 और 11 की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। वहीं, बीएसएफ ने भर्ती परीक्षा की नई तिथि 3 सितंबर तय की है।
रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर से जम्मू जाने का फैसला किया और अधिकारियों को अतिरिक्त फंड व राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।



