CG HIGH COURT | हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब नोटिस भेजे जाएंगे स्पीड पोस्ट से …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब कोर्ट से जुड़े नोटिस और दस्तावेज स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे जाएंगे। इस फैसले से नोटिस और दस्तावेज की डिलीवरी में तेजी आएगी और न्यायिक कार्रवाई भी समय पर आगे बढ़ सकेगी।
हाईकोर्ट का यह फैसला न्यायिक प्रणाली को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अब अधिकारियों और पक्षकारों की ओर से देरी का हवाला नहीं दिया जा सकेगा। इससे अनावश्यक बहानेबाजी पर रोक लगेगी और लापरवाही पर सीधी जवाबदेही तय होगी।
न्यायिक प्रक्रिया में लंबे समय से नोटिस और दस्तावेज की समय पर डिलीवरी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कई मामलों में विलंब की वजह से सुनवाई प्रभावित होती थी। लेकिन अब स्पीड पोस्ट व्यवस्था लागू होने से मामले समय पर निपटाए जाने की संभावना बढ़ जाएगी।



