PV SINDHU QUARTWFINAL PARIS | पीवी सिंधु ने बनाया क्वार्टर फाइनल में स्थान, वर्ल्ड नंबर-2 को हराया

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-2 चीन की झी यी वांग को 21-19, 21-15 से मात दी और वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पेरिस में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सिंधु अब तक अपने तीनों मैच सीधे सेट में जीत चुकी हैं।
अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना 29 अगस्त को इंडोनेशिया की कुसुमा वर्दानी से होगा, जिनकी विश्व रैंकिंग 9 है।
सिंधु का वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। वह 2019 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और इससे पहले दो रजत और दो कांस्य भी अपने नाम कर चुकी हैं। अगर सिंधु क्वार्टर फाइनल जीत जाती हैं, तो उनका यह छठा मेडल होगा।
48 मिनट चले मुकाबले में सिंधु ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया। 2021 के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
इसी बीच भारत के लिए एक और खुशखबरी आई, जब ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग की 5वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट को हराकर मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।



