RAIPUR ROJGAR MELA | 33 कंपनियों में 6605 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए बड़ी मौका …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य स्तरीय रोजगार मेला 9 और 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 33 से अधिक निजी कंपनियां कुल 6605 पदों पर भर्ती करेंगी।
आवेदन प्रक्रिया
इस मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/SRMList.aspx
पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और योग्यता संबंधी दस्तावेज़ आवश्यक हैं। पंजीयन के बाद उम्मीदवारों को आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे पहली बार लॉगिन करने के बाद बदलना जरूरी है।
महासमुंद में 2000 पदों की भर्ती
महासमुंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र 12 सितंबर 2025 को रोजगार मेला आयोजित करेगा। मेले में कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर आदि पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियां होंगी। चयनित उम्मीदवारों को 7 हजार से 32 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। पात्रता 8वीं से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. और एमबीए उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए है।
जगदलपुर में प्लेसमेंट कैंप
जगदलपुर के आड़ावाल में 29 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप आयोजित होगा। इसमें बिजनेस एसोसिएट के 10 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए और न्यूनतम 12वीं पास होना आवश्यक है। चयनित युवतियों को 20 हजार रुपये वेतन और लक्ष्य पूरा होने पर इंसेंटिव मिलेगा। उम्मीदवार अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज, फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
यह रोजगार मेला छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।



