CG NEET SCAM | बिलासपुर में तीन ‘पूजा खेड़कर’, फर्जी EWS से मेडिकल सीटें कब्जाई

बिलासपुर। महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेड़कर के फर्जी EWS सर्टिफिकेट मामले की तरह ही अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां तीन छात्राओं ने फर्जी EWS सर्टिफिकेट का सहारा लेकर NEET-UG परीक्षा के जरिए मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीट हथिया ली।
जांच में खुलासा हुआ है कि जिन छात्राओं के नाम पर ये सर्टिफिकेट बना है, उनके लिए न तो कोई आवेदन बिलासपुर तहसील में दर्ज हुआ और न ही किसी प्रकरण की फाइल तैयार हुई। इसके बावजूद तीनों को मेडिकल सीटें आवंटित हो गईं।
ये हैं बिलासपुर की तीन ‘पूजा खेड़कर’
फर्जी EWS सर्टिफिकेट के सहारे मेडिकल सीट पाने वाली छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं –
सुहानी सिंह पिता सुधीर कुमार सिंह, निवासी सीपत रोड लिंगियाडीह सरकंडा
श्रेयांशी गुप्ता पिता सुनील गुप्ता, निवासी गुप्ता डेयरी के पास सीपत रोड सरकंडा
भाव्या मिश्रा पिता सूरज कुमार मिश्रा, निवासी पटवारी गली सरकंडा
ऐसे मिला प्रवेश
NEET-UG परीक्षा में प्राप्त रैंक और अंकों के आधार पर काउंसलिंग से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है। तीनों छात्राओं ने EWS कोटे का फायदा उठाया, जिसके तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण मिलता है।
तहसील कार्यालय से नहीं बना सर्टिफिकेट
जब आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने सत्यापन के लिए बिलासपुर तहसील से जांच कराई, तो पता चला कि इन छात्राओं को किसी भी प्रकार का EWS सर्टिफिकेट तहसील से जारी ही नहीं किया गया। तहसीलदार और एसडीएम ने स्पष्ट किया कि छात्राओं के नाम से कोई आवेदन या प्रकरण मौजूद ही नहीं है।
अफसरों की प्रतिक्रिया
एसडीएम बिलासपुर मनीष साहू ने बताया कि वेरिफिकेशन के दौरान तीन छात्राओं के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं तहसीलदार गरिमा सिंह ने कहा कि इन नामों से कभी कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ, यह जांच का विषय है कि सर्टिफिकेट कहां से और किसने जारी किया।



