hindi newsनेशनल
BREAKING | लश्कर का खूंखार आतंकी शेख मुजाहिद पंजाब में ढेर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शेख मोईज़ मुजाहिद मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने उसे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उसके घर के बाहर गोली मार दी।
सूत्रों के अनुसार, शेख मोईज़ मुजाहिद लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य था और लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल था। उसे संगठन के कई अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाला बताया जाता है।
हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उन्होंने यह वारदात किस मकसद से की।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां इस घटना को आतंकी संगठनों के बीच आंतरिक गुटबाजी से भी जोड़कर देख रही हैं।



