chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
MAHTARI EXPRESS LIQUOR BUST | महतारी एक्सप्रेस में पकड़ी गई अवैध शराब, सरकार पर उठे सवाल

रायपुर, 29 सितंबर 2025। महतारी एक्सप्रेस 102 में यात्रियों की जगह अवैध शराब की डिलीवरी पकड़ी गई। महाराष्ट्र से लाई गई 16 पेटी शराब ट्रेन में तस्करी के लिए भेजी जा रही थी।
पूर्व विधायक छन्नीसाहू ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा, “क्या यही है सुशासन? और किसके संरक्षण में हो रहा है ये कारोबार, माननीय विष्णु देव साय?”
सूत्रों के अनुसार, यह अवैध शराब का कई महीनों से चल रहा खेल है। नवरात्र के पावन अवसर पर भी टैक्स और नियंत्रण व्यवस्था फेल रही।
भाजपा सरकार की नाकामी के कारण अवैध शराब के जाल में आम लोग और कानून दोनों ही फंस रहे हैं।



