chhattisgarhhindi newsUncategorizedछत्तीसगढ़

CG BJP vs CONGRESS | कांग्रेस का “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान गरमाया, भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप तेज


रायपुर।
कांग्रेस के देशव्यापी
वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान का असर छत्तीसगढ़ की सियासत में भी दिखने लगा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार पर मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के इशारे पर एक ही व्यक्ति के नाम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज कराए गए। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर चुनाव आयोग व न्यायालय में कार्रवाई होगी।

शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के इशारे पर कवर्धा और रायपुर विधानसभा में कुछ लोगों के नाम दोहरी प्रविष्टियों के साथ दर्ज कराए गए। साथ ही राजधानी के एक मकान में करीब 350 मतदाताओं के नाम इरादतन जोड़ने का मामला भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” की कहावत चरितार्थ कर रही है।

वहीं, मोहम्मद अकबर ने उपमुख्यमंत्री के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया।

दूसरी ओर, कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने बिलासपुर से भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र का सबसे बड़ाअपराध है, भाजपा ने चुनावी व्यवस्था को कमजोर किया है। निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने पर जवाब भाजपा के प्रवक्ता देते हैं।दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल ही काली है।

पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा और केंद्र सरकार ने निर्वाचन आयोग को अपनी मर्जी का बनाने के लिए साठगांठ की है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए हर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

सभा में प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button