chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | छत्तीसगढ़ पुलिस के 58 अफसरों को DSP पद पर नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट …

रायपुर/10 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गृह विभाग ने डीएसपी पद पर पदोन्नत 58 अफसरों को नई पदस्थापना दी है।
बता दें कि 6 जून 2025 को निरीक्षक, कंपनी कमांडर, निरीक्षक रेडियो, रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक (एम) और वरिष्ठ रिपोर्टर संवर्ग के अफसरों को उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत किया गया था। अब इन अफसरों को विभागीय आदेश जारी कर अलग-अलग जिलों और इकाइयों में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृह विभाग के मुताबिक, नई पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस आदेश के बाद संबंधित जिलों और इकाइयों में कार्यभार परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



