chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर – हथियार बरामद

बीजापुर, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो रही है। इस एनकाउंटर में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
सुरक्षाबलों ने मौके से एक 303 राइफल, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है।



