chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
ARUN SAO LETTER | अरुण साव का निर्देश, शहरों में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान तेज करें … पढ़ें ये लेटर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी महापौरों और नगर निकाय अध्यक्षों को पत्र लिखकर स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया है।
पत्र में उप मुख्यमंत्री ने नगर निगमों और स्थानीय निकायों से अपील की है कि स्वच्छता को जन जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए और अभियान के तहत शहरों में सफाई, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों को तेजी से लागू किया जाए।

अरुण साव ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” केवल एक अभियान नहीं बल्कि समाज की जिम्मेदारी है और इसे हर नागरिक तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।



