CG BREAKING | छत्तीसगढ़ सरकार ने बदले 6 मंत्रियों के जिले के प्रभार …

रायपुर, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के जिलेवार प्रभार में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने शुक्रवार को नया आदेश जारी करते हुए 6 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है।
नए आदेश के मुताबिक, डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर जिले का प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा –
• स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा की जिम्मेदारी दी गई।
• महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज का प्रभार सौंपा गया।
• स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव की जिम्मेदारी मिली।
• मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ती जिले का प्रभार दिया गया।
• मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की कमान सौंपी गई।
सरकार के इस फेरबदल को प्रशासनिक कामकाज और जिलेवार समन्वय को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।



