CGPSC SCAM BREAKING | पूर्व परीक्षा नियंत्रक से लेकर डिप्टी कलेक्टर तक गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को सीबीआई ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें CGPSC की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे और डिप्टी कलेक्टर बने सुमित ध्रुव, निशा कोसले, दीपा आदिल और जीवन किशोर ध्रुव शामिल हैं।
घोटाले से जुड़े बड़े नाम सलाखों के पीछे
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने रायपुर समेत कई जगह दबिश देकर इन सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि सभी पर परीक्षा में धांधली और गड़बड़ी कर चयन प्रक्रिया प्रभावित करने के आरोप हैं।
क्या है मामला?
CGPSC घोटाले में लंबे समय से अनियमितताओं के आरोप लगते रहे हैं। आयोग की परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल उठते रहे और कई शिकायतों के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया। जांच में सामने आया कि पेपर लीक और चयन में हेरफेर कर योग्य अभ्यर्थियों के साथ धोखाधड़ी की गई थी।
आगे की कार्रवाई
सीबीआई ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।



