chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
DURG HAWALA SCANDAL | 6.60 करोड़ नकद जब्त, 4 गिरफ्तार

दुर्ग, 20 सितंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहनों की जांच में 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर आज सुबह महाराष्ट्र पासिंग के पास वाहनों को रोका गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी मिलने से पुलिस ने चार लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
हवाला कनेक्शन की आशंका
बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस का मानना है कि यह रकम हवाला लेन-देन से जुड़ी हो सकती है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस रकम का मुख्य सरगना कौन है और पैसा किसके पास पहुंचाया जाना था।
पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।



