chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

RAIPUR NEWS | रायपुर जेल से NDPS कैदी फरार …

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल से चंद्रवीर उर्फ पिंटू (32 वर्ष) फरार हो गया है। यह कैदी NDPS एक्ट के तहत 15-15 साल की सजा काट रहा था। पुलिस और जेल प्रशासन दोनों ही उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

रायपुर SSP ने फरार कैदी को पकड़वाने या उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

फरार होने की घटना

21 अगस्त को जेल के पुराने हेडक्वार्टर में मरम्मत कार्य के लिए पांच कैदियों को प्रहरी मनीष राजवाड़े की निगरानी में भेजा गया था। दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे के बीच चंद्रवीर ने प्रहरी को चकमा देकर पीछे के रास्ते से फरार हो गया। यह कैदी उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है।

सजा और जुर्माना

चंद्रवीर को विशेष न्यायाधीश NDPS एक्ट, रायपुर की अदालत ने 25 जुलाई 2024 को दोषी करार दिया था। उस पर ड्रग्स तस्करी का केस था। अदालत ने उसे NDPS एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(C) और 29 के तहत 15-15 साल की सश्रम कैद और 3 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। जुर्माना न भरने की स्थिति में उसे 6 साल अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी थी।

FIR और सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद जेल अधीक्षक ने गंज थाना में FIR दर्ज करवाई है। फरार कैदी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। जेल मुख्यालय, रायपुर कलेक्टर, एसएसपी रायपुर और मथुरा पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button