CG KABADDI ACCIDENT | कबड्डी मैच बना मौत का अखाड़ा, 3 खिलाड़ियों की करंट से मौत

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के रावसवाही गांव में शनिवार देर रात कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक आई आंधी-तूफान से टेंट उखड़कर 11 केवी हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। लोहे के पाइप में करंट फैलने से तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
हादसे का घटनाक्रम
देर रात कबड्डी मैच चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
तेज आंधी से टेंट उखड़कर बिजली की तारों से टकरा गया।
टेंट में लगे लोहे के पाइप में करंट फैलने से भगदड़ मच गई।
हादसे में कई लोग बेहोश हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बाद में आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद कराई गई।
मृतकों की पहचान
सतीश कुमार (24 वर्ष) पिता रतनलाल नेताम, निवासी गरांजीडीही
सुनील सोनी (25 वर्ष) पिता गनपत राम, निवासी बांसकोट
श्यामलाल नेताम (25 वर्ष) पिता घसियाराम, निवासी बडेराजपुर
गंभीर रूप से घायल
शिवम दास (16 वर्ष) निवासी बांसकोट
सुबेलाल मरकाम (25 वर्ष) निवासी रावसवाही
संदीप नेताम (23 वर्ष) निवासी बांसकोट
सभी घायलों को पहले विश्रामपुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कांकेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जांच शुरू
जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हादसे से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आयोजकों और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।



