PM MODI SPEECH | प्रधानमंत्री मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए क्या दिया सरप्राइज …

नई दिल्ली, 21 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर देशवासियों को संबोधित करते हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स के लागू होने की घोषणा की। ये रिफॉर्म्स 22 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगे और प्रधानमंत्री ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “कल सूर्योदय के साथ ही देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है। यह रिफॉर्म गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी और उद्यमियों सभी के लिए लाभकारी होगा। त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा और देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि नए जीएसटी सुधार भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई गति देंगे, कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और प्रत्येक राज्य विकास की दौड़ में भागीदार बनेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स से टैक्स प्रणाली सरल होगी, लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी और व्यवसायों के लिए compliance आसान होगा।



