CHANGE ON VIP ROAD RAIPUR | अब एयरपोर्ट के लिए वन-वे, नियम तोड़े तो भारी जुर्माना!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सबसे व्यस्त सड़क VIP चौक से एयरपोर्ट तक अब वन-वे कर दी गई है। इस नए नियम के तहत अब इस सड़क से सिर्फ एयरपोर्ट और नवा रायपुर की ओर जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे, लेकिन लौटते वक्त इन वाहनों को इस रास्ते से शहर में आने की अनुमति नहीं होगी।
यातायात पुलिस के मुताबिक, शहर में लौटने वालों को अब सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। यह नियम आज से लागू हो गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना
पहली बार नियम तोड़ने पर 2000 रुपये का चालान
दूसरी बार तोड़ने पर 5000 रुपये का चालान
तीसरी बार गलती करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
हादसों के आंकड़े
पिछले 20 महीनों में VIP रोड पर 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 59 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुए।
यातायात विभाग का कहना है कि नए नियम का उद्देश्य हादसों पर रोक और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना है।



