chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG TEACHERS PROMOTION | शिक्षा विभाग ने 22 व्याख्याताओं की पदोन्नति के बाद जारी की नई पोस्टिंग

रायपुर, 22 सितंबर 2025। शिक्षा विभाग में हाल ही में प्रमोशन के बाद पदांकन का आदेश जारी किया गया है। विभाग ने कुल 22 व्याख्याता (शारीरिक शिक्षक)/सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी/कोच को पदोन्नत किया था।
अब छत्तीसगढ़ के डीपीआई ने पदोन्नत व्याख्याता (शारीरिक शिक्षक) और सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी को ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदांकित कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत कर्मचारियों को उनके योग्यतानुसार और उपलब्ध पदों के अनुसार नई पोस्टिंग दी गई है।

शिक्षा विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि यह कदम कर्मचारियों के कैरियर विकास और शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
पदोन्नति और पदांकन के बाद कर्मचारियों को उनके नए कार्यस्थल और जिम्मेदारियों का विवरण जल्द ही सूचित किया जाएगा।



