CG LIQUOR SCAM | EOW ने CA संजय मिश्रा समेत 3 गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड

रायपुर, 21 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय कुमार मिश्रा, उसके भाई मनीष मिश्रा और आबकारी घोटाले के आरोपी अरविंद सिंह के भतीजे अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है।
EOW की टीम ने सोमवार को तीनों आरोपियों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 26 जुलाई तक 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया। EOW का दावा है कि तीनों आरोपियों के पास शराब घोटाले से जुड़ी लेन-देन की अहम जानकारियां और दस्तावेज हैं।
घोटाले का कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, संजय और मनीष मिश्रा ने नेक्स्टजेन पावर कंपनी बनाकर एफएल-10 लाइसेंस लिया और महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की सप्लाई में सक्रिय थे। वहीं, अभिषेक सिंह को इस मामले में अहम कड़ी माना जा रहा है।
ED की कार्रवाई का सिलसिला
इससे पहले 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापेमारी की थी और उनके पुत्र चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था।



