BRIJMOHAN LATTER | सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं को न्याय और समान अवसर देने के लिए राज्य में SET परीक्षा को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा को पत्र लिखकर की है। यह मांग 700 नए शिक्षकों की भर्ती से पहले की गई है।
सांसद बृजमोहन ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश निर्माण के 25 वर्षों में केवल 6 बार ही SET परीक्षा आयोजित की गई है (2006, 2013, 2017, 2018, 2019 और 2023)। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर NET परीक्षा हर छह माह में नियमित रूप से आयोजित होती है।
उन्होंने कहा कि SET परीक्षा के अनियमित आयोजन के कारण छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओं को NET पात्र अभ्यर्थियों के मुकाबले कम अवसर मिलते हैं, जिससे राज्य के रिक्त पदों पर स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी योग्यता दिखाने का पूरा मौका नहीं मिलता।
सांसद ने आग्रह किया कि युवाओं को प्राथमिकता देने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए SET परीक्षा का नियमित आयोजन अत्यंत आवश्यक है।



